Teri yaad hai bhaut jaruri mere liye

वही प्यास है वही दश्त है वही घराना है
मश्कीज़े से तीर का रिश्ता बहुत पुराना है

सुब्ह सवेरे रन पड़ना है और घमसान का रन
रातों रात चला जाए जिस जिस को जाना है

एक चराग़ और एक किताब और एक उमीद-ए-असासा
उस के बा’द तो जो कुछ है वो सब अफ़्साना है

दरिया पर क़ब्ज़ा था जिस का उस की प्यास अज़ाब
जिस की ढालें चमक रही थीं वही निशाना है

कासा-ए-शाम में सूरज का सर और आवाज़-ए-अज़ाँ
और आवाज़-ए-अज़ाँ कहती है फ़र्ज़ निभाना है

सब कहते हैं और कोई दिन ये हंगामा-ए-दहर
दिल कहता है एक मुसाफ़िर और भी आना है

एक जज़ीरा उस के आगे पीछे सात समुंदर
सात समुंदर पार सुना है एक ख़ज़ाना है

Read More...

Hamre hath me jab koi jaam aya hai

हमारे हाथ में जब कोई जाम आया है
तो लब पे कितने ही प्यासों का नाम आया है

कहाँ का नूर यहाँ रात हो गई गहरी
मिरा चराग़ अँधेरों के काम आया है

ये क्या ग़ज़ब है जो कल तक सितम-रसीदा थे
सितमगरों में अब उन का भी नाम आया है

तमाम उम्र कटी उस की जुस्तुजू करते
बड़े दिनों में ये तर्ज़-ए-कलाम आया है

बढ़ूँ तो राख बनूँ मुड़ चलूँ तो पथरा जाऊँ
सफ़र में शौक़ के नाज़ुक मक़ाम आया है

ख़बर भी है मिरे गुलशन के लाला ओ गुल को
मिरा लहू भी बहारों के काम आया है

वो सर-फिरे जो निगह-दारी-ए-जुनूँ में रहे
‘सुरूर’ उन में हमारा भी नाम आया है

Read More...

Kab Bahar Aai Thi Nhi Malum

फ़स्ल-ए-गुल कब लुटी नहीं मालूम
कब बहार आई थी नहीं मालूम

हम भटकते रहे अंधेरे में
रौशनी कब हुई नहीं मालूम

कब वो गुज़रे क़रीब से दिल के
नींद कब आ गई नहीं मालूम

दर्द जब जब उठा हुआ महसूस
चोट कब कब लगी नहीं मालूम

बेबसी जिस की ज़ीस्त हो उस को
ज़ीस्त की बेबसी नहीं मालूम

नाज़ सज्दों पे है हमें लेकिन
नाज़िश-ए-बंदगी नहीं मालूम

अपनी हालत पे तेरे वहशी को
क्यूँ हँसी आ गई नहीं मालूम

होश आया तो मय-कदा न रहा
हाए किस वक़्त पी नहीं मालूम

मेरी जानिब वो देख कर बोले
है कोई अजनबी नहीं मालूम

दौर-ए-हाज़िर की बज़्म में ‘बेकल’
कौन है आदमी नहीं मालूम

Read More...

Is alam-e-vira me kya anjuman hai

इस आलम-ए-वीराँ में क्या अंजुमन-आराई
दो रोज़ की महफ़िल है इक उम्र की तन्हाई

फैली हैं फ़ज़ाओं में इस तरह तिरी यादें
जिस सम्त नज़र उट्ठी आवाज़ तिरी आई

इक नाज़ भरे दिल में ये इश्क़ का हंगामा
इक गोशा-ए-ख़लवत में ये दश्त की पहनाई

औरों की मोहब्बत के दोहराए हैं अफ़्साने
बात अपनी मोहब्बत की होंटों पे नहीं आई

अफ़्सून-ए-तमन्ना से बेदार हुई आख़िर
कुछ हुस्न में बे-ताबी कुछ इश्क़ में ज़ेबाई

वो मस्त निगाहें हैं या वज्द में रक़्साँ है
तसनीम की लहरों में फ़िरदौस की रानाई

इन मध-भरी आँखों में क्या सेहर ‘तबस्सुम’ था
नज़रों में मोहब्बत की दुनिया ही सिमट आई

Read More...

Dil per wafa ka bojh uthate rahe hai hum

दिल पर वफ़ा का बोझ उठाते रहे हैं हम
अपना हर इम्तियाज़ मिटाते रहे हैं हम

मुँह पर जो ये जले हुए दामन की राख है
शो’लों में ज़िंदगी के नहाते रहे हैं हम

इतना न खुल सका कि हवा किस तरफ़ की है
सारे जहाँ की ख़ाक उड़ाते रहे हैं हम

आँखों से दिल तक एक जहान-ए-सुकूत है
सुनते हैं इस दयार से जाते रहे हैं हम

तेरा ख़याल माने-ए-अर्ज़-ए-हुनर हुआ
किस किस तरह से जी को जलाते रहे हैं हम

किस की सदा सुनी थी कि चुप लग गई ‘शहाब’
सातों सुरों का भेद गँवाते रहे हैं हम

Read More...

Baqt Ka Kafila Aata hai Guar jata Hai

वक़्त का क़ाफ़िला आता है गुज़र जाता है
आदमी अपनी ही मंज़िल में ठहर जाता है

एक बिगड़ी हुई क़िस्मत पे न हँसना ऐ दोस्त
जाने किस वक़्त ये इंसान सँवर जाता है

इस तरफ़ ऐश की शमएँ तो उधर दिल के चराग़
देखना ये है कि परवाना किधर जाता है

जाम-ओ-सहबा की मुझे फ़िक्र नहीं ऐ ग़म-ए-दिल
मेरा पैमाना तो अश्कों ही से भर जाता है

एक रिश्ता भी मोहब्बत का अगर टूट गया
देखते देखते शीराज़ा बिखर जाता है

हाल मेरे लिए है लम्हा-ए-आइंदा ‘नुशूर’
वक़्त शाएर के लिए पहले गुज़र जाता है

Read More...

Sari Duniya Hai Ek Parda-e-raaz

सारी दुनिया है एक पर्दा-ए-राज़
उफ़ रे तेरे हिजाब के अंदाज़

मौत को अहल-ए-दिल समझते हैं
ज़िंदगानी-ए-इश्क़ का आग़ाज़

मर के पाया शहीद का रुत्बा
मेरी इस ज़िंदगी की उम्र दराज़

कोई आया तिरी झलक देखी
कोई बोला सुनी तिरी आवाज़

हम से क्या पूछते हो हम क्या हैं
इक बयाबाँ में गुम-शुदा आवाज़

तेरे अनवार से लबालब है
दिल का सब से अमीक़ गोशा-ए-राज़

आ रही है सदा-ए-हातिफ़-ए-ग़ैब
‘जोश’ हमता-ए-हाफ़िज़-ए-शीराज़

Read More...

Zindagi ka bo fasana na raha

ज़िन्दगी का वाे फ़साना ना रहा ,
दिल भी अब ये दीवाना ना रहा !

भीगें बरसातों में सोचा बरसों से ,
आज पर मौसम सुहाना ना रहा !

बेरूखियों से लफ़्ज भी गूँगे हुए ,
और वो दिलकश तराना ना रहा !

परछाँईयाँ पलकों में धुँधली हुई ,
कनखियों का मुस्कुराना ना रहा !

क्यूँ सुनाऊँ तुमको मैं शिकवे गिले ,
प्यार जब अपना पुराना ना रहा !

Read More...

Kismat-e-shauq azma na sake

क़िस्मत-ए-शौक़ आज़मा न सके
उन से हम आँख भी मिला न सके

हम से याँ रंज-ए-हिज्र उठ न सका
वाँ वो मजबूर थे वो आ न सके

डर ये था रो न दें कहीं वो उन्हें
हम हँसी में भी गुदगुदा न सके

हम से दिल आप ने उठा तो लिया
पर कहीं और भी लगा न सके

अब कहाँ तुम कहाँ वो रब्त-ए-वफ़ा
याद भी जिस की हम दिला न सके

दिल में क्या क्या थे अर्ज़-ए-हाल के शौक़
उस ने पूछा तो कुछ बता न सके

हम तो क्या भूलते उन्हें ‘हसरत’
दिल से वो भी हमें भुला न सके

Read More...

Apne hoto par sazana chahata hu

अपने होंटों पर सजाना चाहता हूँ
आ तुझे मैं गुनगुनाना चाहता हूँ

कोई आँसू तेरे दामन पर गिरा कर
बूँद को मोती बनाना चाहता हूँ

थक गया मैं करते करते याद तुझ को
अब तुझे मैं याद आना चाहता हूँ

छा रहा है सारी बस्ती में अँधेरा
रौशनी को, घर जलाना चाहता हूँ

आख़री हिचकी तिरे ज़ानू पे आए
मौत भी मैं शाइ’राना चाहता हूँ

Read More...