wo mere dil me Najar aate ate hai

वो मिरे दिल के तलबगार नज़र आते हैं
शादमानी के अब आसार नज़र आते हैं

जो मिरे नाम से बेज़ार नज़र आते थे
अब वही दिल के तलबगार नज़र आते हैं

अब मोहब्बत के परस्तार कहाँ ऐ साक़ी
सब मोहब्बत के ख़रीदार नज़र आते हैं

अब के गुलशन में अजब रंग से आई है बहार
शाख़-ए-गुल पर भी हमें ख़ार नज़र आते हैं

हाए उम्मीद का पाबंद-ए-करम हो जाना
आज हम ज़ीस्त से बेज़ार नज़र आते हैं

हश्र में किस से करूँ किस की शिकायत ऐ दिल
सब उसी बुत के तरफ़-दार नज़र आते हैं

ख़ुद मनाने को जिन्हें रहमत-ए-हक़ आई है
ऊँचे दर्जे के गुनाहगार नज़र आते हैं

ये है मय-ख़ाना तो फिर आज से मेरी तौबा
सब यहाँ ज़ाहिद-ओ-दीं-दार नज़र आते हैं

उस की बेगाना-रवी का ये फ़ुसूँ तो देखो
आज अहबाब भी अग़्यार नज़र आते हैं

फिर वो माइल-ब-करम होने लगे हैं ‘साहिर’
फिर ग़म-ओ-रंज के आसार नज़र आते हैं