Romantic Shayri अपने मन की अनुभूतियों को प्यार भरे तरीको से ज़ाहिर करना ही रोमांस कहलाता है। यह एक ऐसी शक्ति है जिससे हम अपने आपको किसी ख़ास के साथ दिल की गहराईयों से हमेशा जुड़ा हुआ पाते हैं।

तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है

shayari

रोमांटिक शायरी

रोमांस सम्बन्धो का एक ऐसा हिस्सा है  Romantic Shayri जो हमें हमेशा अपने जीवन साथी अथवा प्यार को ढूंढ़ने के लिए उत्सुक और भावी बनाता है। अगर आपको लगता है कि आप किसी के बिना नहीं रह सकते तो उसे प्यार कहते हैं। इसलिए हम लेकर आये हैं आपके लिए रोमांटिक शायरी का एक बहुत ही अच्छा कलेक्शन जिसे आप अपने प्यार के साथ बाँट कर उनके चेहरे पर ख़ुशी ला सकते हैं।

आ जाओ के हुम्हे अब भी याद करते है
ज़िंदगी से जयादा हुम्हे प्यार करते है
आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं
हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है ।।

एक व्यक्ति किसी वस्तु, या तत्व, या लक्ष्य से प्रेम कर सकता है जिनसे वो जुडा़ है या जिनका वो सम्मान करता है। इनसान किसी वस्तु, जानवर या कार्य से भी प्यार कर सकता हैं जिसके साथ वो निजी जुड़ाव महसूस करता है और खुद को जुडे़ रखना चाहता है।

कभी हम में तुम में भी चाह थी कभी हम से तुम से भी राह थी
कभी हम भी तुम भी थे आश्ना तुम्हें याद हो कि न याद हो

सुनो ज़िक्र है कई साल का कि किया इक आप ने वा’दा था
सो निबाहने का तो ज़िक्र क्या तुम्हें याद हो कि न याद हो