Mohabbat Shayri जिसमें उर्दू-हिन्दी भाषाओँ में कविताएँ लिखी जाती हैं। शायरी में संस्कृत, फ़ारसी, अरबी और तुर्की भाषाओँ के मूल शब्दों का मिश्रित प्रयोग किया जाता है। शायरी लिखने वाले कवि को शायर या सुख़नवर कहा जाता है।
अपना बनाकर हमें अपनी बाहों में भर लो,
कभी ना हो जुदा ऐसा ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे दूर होकर हम,
कल क्या हो किसे पता इसलिए आज चंद प्यार भरी बातें कर लो।
कोई दवा नहीं चाहिए इन जख्मों को मिटाने के लिए,
तुम्हारी एक मुस्कराहट ही काफी है हमारे जख्मों को सुखाने के लिए।
लव शायरी Mohabbat Shayri
लव शायरी के इस अनोखे संग्रह में आपका स्वागत है। हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ख़ास प्यार भरी शायरिओं का एक अनोखा मिश्रण जिन्हे आप व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर शेयर करके अपने चाहने वालों पर एक अच्छा ख़ासा प्रभाव डाल सकते हैं।
करते है मोहब्बत और जताना भूल जाते है
पहले खफा होते हैं फिर मनना भूल जाते है
भूलना तो फितरत सी है ज़माने की
लगाकर आग मोहब्बत की बुझाना भूल जाते है
प्यार का अंजाम कौन सोचता है ,
चाहने से पहले नियत कौन देखता है .
मुहब्बत है एक अँधा एहसास ,
करते हैं सब पर मुकाम कौन जानता है