Hindi Gazal ग़ज़लों का आरंभ अरबी साहित्य की काव्य विधा के रूप में हुआ। अरबी भाषा में कही गयी ग़ज़लें वास्तव में नाम के ही अनुरूप थी अर्थात उसमें औरतों से बातें या उसके बारे में बातें होती थी।

दिल-ए-आज़ादा-रौ में वो तमन्ना थी बयाबाँ की
क़दम रखते ही शक़ होने लगी दीवार ज़िंदाँ की

ख़ुदा की रहमतें ऐ मुतरिब-ए-रंगीं-नवा तुझ पर
कि हर काँटे में तू ने रूह दौड़ा दी गुलिस्ताँ की

ghazal hindi and urdu ghazal

ये साबित कर दिया तुझ को बना कर दस्त-ए-क़ुदरत ने
कि हो सकती हैं इतनी ख़ूबियाँ सूरत में इंसाँ की

नसीम-ए-सुब्ह ठंडी साँस भरती है मज़ारों पर
उदासी मुँह-अँधेरे देखिए गोर-ए-ग़रीबाँ की

हिंदी में

हिंदी के अनेक रचनाकारों ने इस विधा को अपनाया। Hindi Gazal जिनमें निराला, शमशेर, बलबीर सिंह रंग, भवानी शंकर, जानकी वल्लभ शास्त्री, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, त्रिलोचन आदि प्रमुख हैं। इस क्षेत्र में सर्वाधिक प्रसिद्धि दुष्यंत कुमार को मिली।

ये आलम क्या है इक मजमूआ’ है नाचीज़ ज़र्रों का
ये दुनिया क्या है इक तरकीब अज्ज़ा-ए-परेशाँ की

हवाओं के वो झोंके वो खुले मैदान की सर्दी
वो लहरें चाँद से रुख़्सार पर ज़ुल्फ़-ए-परेशाँ की

हमारी ज़िंदगी क्या सिलसिला इक दिल धड़कने का
हमारी मौत क्या जुम्बिश है इक जज़्बात-ए-पिन्हाँ की

बना देंगी यक़ीं है ‘जोश’ मर्द-ए-बा-ख़ुदा इक दिन
तपिश-अंदोज़ियाँ सीने में बर्क़-ए-सोज़-ए-पिन्हाँ की