मरीज़े गम के सहारो, कोई तो बात करो
उदास चाँद सितारों, कोई तो बात करो
कहा है, डूब चूका अब तो डूब ने वाला
सिकिस्ता दिल से किनारो, कोई तो बात करो
मेरे नसीब को बर्बादियों से निस्बत है
लूटी हुयी सी बहरो,कोई तो बात करो
कहाँ गया वो तुम्हारा बुलंदी-यो का जुनूँ
भुजे भुजे से शरारो कोई तो बात करो
इसी तरह से अजब क्या जो कुछ सुकून मिले
गेम फ़िराक के मारो कोई तो बात करो
तुम्हारा गम भी मिटाती है मस्तियाँ के नहीं
शराबे नाब के मारो कोई तो बात करो
तुम्हारी खाक उडाता नहीं सकेब तो क्या
उदास रहे गुज़र कोई तो बात करो